अपराध

इस युवक की ‘आपबीती’ रोंगटे खड़े कर देगी

default-3फर्रुखाबाद (दिलीप कटियार): एक युवक को किन्नर से दोस्ती करना मंहगा पड़ा। किन्नरों ने भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया तथा उसका गुप्तांग काट दिया। इतना ही नहीं किन्नरों ने कई दिनों तक युवक को बंधक बनाकर भी रखा। कई दिनों तक किन्नरों के कब्जे में रहने के बाद मंगलवार को वह किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकला और घर आकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इस सम्बन्ध में युवक की ओर से एक तहरीर पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला चिलांका निवासी युवक बिरजू पुत्र महेश चन्द्र चक पिछले लम्बे समय से एक किन्नर के साथ रहकर शादियों में नाचने-गाने का कार्य करता था। उसके अनुसार वह 25 नवम्बर को उसके साथ कम्पिल गया था। 27 नवम्बर को वह वहां से लौटा। सीपी तिराहे पर प्रेमनगर निवासी रामकली नाम की किन्नर उसे मिली । उसने उससे कहा कि मेरे साथ चलो कुछ बधाईंया देनी हैं। उसके अनुसार रामकली उसे अपने घर ले गई।जहां उसने खाना खिलाया। खाना खाने के बाद मैं बेहोश हो गया। जब सुबह मेरी आंख खुली। तब तक मेरी दुनियां बदल चुकी थी। मेरा गुप्तांग कट चुका था। उसने बताया कि एक नकाबपोश रोज मेरी ड्रेसिंग करता था।
परिजनों को सुनाई आपबीती
इसके बाद युवक किसी तरह किन्नर के चंगुल से भागने में सफल रहा। वहां से भागने के बाद वह सीधा अपने घर गया और अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई। बिरजू ने इस सम्बन्ध में एक तहरीर रामकली के खिलाफ कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button