अन्तर्राष्ट्रीय

इस शख्‍स की 27 पत्‍नियां, 145 बच्‍चे, फिर भी बहुविवाह का नहीं करता समर्थन

कनाडा। दुनियाभर के अधिकांश देशों में बहुविवाह प्रथा पर प्रतिबंध है और इसे कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है। यह एक ऐसी प्रथा है जो कि महिलाओं के अधिकारों के लिए खतरा है, लेकिन कनाडा में एक ऐसा शख्‍स है जिसकी 27 पत्नियां और 145 बच्‍चे हैं लेकिन फिर भी वह नहीं चाहता कि बहुविवाह को कानूनी मान्‍यता मिले।polygamy.jpeg_05_08_2016

59 साल के विन्‍सटन ब्‍लैकमोर अपनी 27 पत्नियों और 145 बच्‍चाें के साथ रहते हैं। देखा जाए तो उन्‍हें बहुविवाह का पोस्‍टर-बॉय होना चाहिए लेकिन इसकी बजाय वह कहते हैं कि वह इस प्रथा को वैध करने का समर्थन नहीं करेंगे क्‍योंकि उन्‍हें डर है कि इससे महिलाओं का शोषण किया जा सकता है।

उन्‍हें 2007 में बहुविवाह के आरोप में गिरफ्तार किया गया और इस मामले में उन्‍हें दो बार ट्रायल पर लिया गया था।

कनाडा ने उस पर मुकदमा चलाने के लिए आम कानून विवाह को बदल दिया और कहा कि उस पर आरोप लगाया जा रहा था, जब भले ही उनकी पत्‍नियां आधिकारिक तौर पर उनकी दोस्‍त थी। उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍होंने कभी भी अपनी किसी भी पत्‍नी को प्रण्‍ाय निवेदन नहीं किया। वे कहते हैं कई बीवियों ने तो खुद ही उनसे शादी करने का प्रस्ताव दिया था।

2001 और 2002 में ब्‍लैकमोर को द्विविवाह का दोषी पाया गया था। उन पर 13 साल की सौतेली बेटी के साथ बलात्‍कार का भी आरोप था।

Related Articles

Back to top button