इस साल भारत में लांच हो रही है ये 5 पॉवरफुल बाइक!

वैसे तो मोटरसाइकल इंडस्ट्री में हर साल कई तरह की नई बाइक्स और स्कूटर आती रहती है. लेकिन अगर रेसिंग या पॉवरफुल इंजन वाली बाइक्स की बात करे तो हर साल इतनी बाइक्स लांच नहीं होती है. लेकिन अब पॉवरफुल बाइक्स के शौकीनों का इंतज़ार इस साल ख़त्म हो जायेगा. क्योकि भारत में इस साल 5 पॉवरफुल बाइक लांच हो रही है.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया कुछ ऐसा तेजी से तस्वीरें हुई वायरल…
ये नए मॉडल इस साल लोगो को खूब आकर्षित करने वाले है. इन बाइक्स में कंपनियों की तरफ से स्पोर्ट्स से लेकर क्रूज़र बाइक तक लांच की जाएगी. आपको बता दें कि युवाओं में बाइक्स के बढ़ते शौक के चलते इस बार टू व्हीलर कम्पनियाँ पॉवरफुल बाइक्स पर ज्यादा फोकस कर रही है.
ये पॉवरफुल बाइक्स हो रही है इस साल भारत में लांच-
1.डुकाती-
इस जून में डुकाती के दो मॉडल लांच हो रहे है. इनमे न्यू मल्टी स्ट्राडा 950 और मॉन्स्टर 797 है. इनकी कीमत 8 लाख से 12 लाख तक है.
ये भी पढ़ें: जानिए प्रभास और राणा में से कौन लगता है अनुष्का को ज़्यादा सेक्सी
स्पोर्ट्स बाइक्स में इंडिया की सबसे फेवरेट बाइक पल्सर है इस बार पल्सर का एक नया मॉडल बाजार में आ रहा है. जो 150 cc में उपलब्ध होगा इसकी कीमत करीब 80 हजार रूपये होगी.
यामाहा अपनी R15 को अपडेट करके पहले से कही ज्यादा पॉवरफुल बाइक्स लांच करने जा रहा है. जिसकी कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रखी गई है.
ये भी पढ़ें: बादाम खाने से बेहतर हो सकता है आपका स्वास्थ्य ,जानें कैसे
टीवीएस की इस बाइक को इस साल जुलाई में लांच किया जाएगा.
सुजुकी ने अभी हाल ही में इस बाइक को यूके में लांच किया था. इस बाइक के अच्छे रेस्पोंस के चलते इसे जल्द ही भारत में भी लांच किया जा रहा है.