राष्ट्रीय

ईटानगर में नए लुक में नज़र आये पीएम नरेंद्र मोदी, देखें PHOTOS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर सहित नॉर्थ ईस्ट के कई शहरों में पहुंचे. इस दौरान ईटानगर में पीएम मोदी बिल्कुल अलग लुक में नजर आए. मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के कार्यक्रम में सीएम और पूरे राज्य को बधाई देते हुए कहा कि सौभाग्य योजना के तहत यहां हर घर में बिजली पहुंच चुकी है.

मोदी ने सौभाग्य योजना की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश ने जो हासिल किया है, उसे पूरे देश को प्राप्त करना है. वहीं मोदी ने असम में भी लोगों को संबोधित किया.

असम में मोदी ने कहा कि देश देख रहा है कि चौकीदार की चौकसी से कैसे भ्रष्टाचारी बौखलाए हुए हैं और रोज नई गाली मोदी को देते रहते हैं. वहां तो एक ही मापदंड है, कौन मोदी को ज्यादा गाली दे सकता है. इसी का कॉम्पिटिशन चल रहा है. इन लोगों की एक ही पहचान है महामिलावट.

मोदी ने असम में कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त जांच और अनुमति के बाद ही किसी को नागरिकता देने का फैसला किया जाएगा. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार असम के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

बांगलादेशी घुसपैठियों पर पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों के लिए असम सहित देश के किसी भी हिस्से में कोई जगह नहीं है. सरकार भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करने की तरफ तेजी आगे बढ़ रहे हैं.

वहीं, मोदी ने त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम किशोर मानिक्य बहादुर के स्टैच्यू का भी उद्घाटन किया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय पूर्वोत्तर यात्रा पर हैं.

Related Articles

Back to top button