बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह का ईद के ठीक एक दिन पहले नमाज को लेकर बड़ा बयान सामने आया। उनका कहना है कि नमाज पढ़ने के लिए सड़कों को जाम न किया जाए, इससे लोगों को असुविधा होती है। भोला सिंह ने कहा कि इसके बजाय लोगों को मस्जिदों में या घरों में नमाज पढ़ना चाहिए। सड़कों पर नमाज पढ़ने से अस्पताल आने-जाने वालों के अलावा अन्य लोगों को असुविधा होती है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी धर्म के त्योहार से और लोगों को कोई परेशानी होती है तो ऐसा नहीं होना चाहिए। आपकी श्रद्धा की अभिव्यक्ति के लिए एक जगह बनी है, इसके लिए सड़क नहीं बंद करनी चाहिए। अगर ये होता है तो ये गलत है और इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
भोला सिंह ने कहा जब भी हम त्योहार मनाए तो ये ध्यान रखें कि दूसरे लोगों को असुविधा न हो। हिंदू लोग जब होली, दिवाली और रक्षाबंधन मनाते हैं तो पूरा देश ये त्योहार मनाता है और उससे किसी को तकलीफ भी नहीं होती। सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर शासन से शिकायत की जाएगी।