व्यापार

ईपीएफओ पेंशनधारकों को अब स्मार्ट फोन से मिलेगी पेंशन

epfo_57e8ec2d67ed7नई दिल्ली– जल्द ही आप अपने स्मार्टफोन के जरिए अपनी पेंशन निकाल पाएंगे. यह सारी कवायद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) अपने पेंशनधारियों और सदस्यों की सुविधा के लिए मोबाइल एप्लिकेशन बनाने और ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन करनेके लिए कर रहा है.

इस बारे में सैंट्रल प्रविडेंट फंड कमिश्नर वी. पी. जॉय ने बताया हम पेंशनरों के लिए एक एप्प बना रहे हैं और उम्मीद है कि अगले साल तक यह तैयार हो जाएगा.इसमें आधार कार्ड केउपयोग से इलैक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर (ई-केवाइसी) के जरिए सत्यापन होगा.

बता दें कि ई.पी.एफ.ओ. अपनी तकनीक को भी उन्नत करने का भरपूर प्रयास कर रहा है ताकि सम्बन्धित व्यक्ति ई.पी.एफ.ओ. अधिकारियों के आमने-सामने हुए बिना सेवा का उपयोग कर सकें. हमारी कोशिश यह है कि लोग हमारी ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकें. अगले साल के आरम्भ में ही ऑनलाइन सेवाएं शुरू हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि आसानभुगतान के लिए बैंकों के साथ तालमेल भी किया जा रहा है. अभी देशभर के अपने 123 दफ्तरों के डेटा इसके दिल्ली दफ्तर के सैंट्रल सर्वर में डाले जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button