ईरान से खतरे के बीच पोम्पियो ने किया इराक का दौरा
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ईरान से खतरे के मद्देनजर इराक सरकार को अमेरिकी समर्थन की प्रतिबद्धता जताने के लिए बगदाद का दौरा किया है। पोम्पियो ने मंगलवार को कहा था कि वह इराकी नेतृत्व के साथ बातचीत और उन्हें यह आश्वासन देने के लिए बगदाद जाना चाहते हैं कि इराक की स्वायत्तता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अमेरिका हरसंभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वह इराकी अधिकारियों से ईरान के ऊर्जा क्षेत्र से संबंध तोडऩे के लिए इंतजामों पर भी चर्चा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउसÓ के राष्ट्रीय सलाहकार जॉन बोल्टन ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि अमेरिका ने ईरान को चेतावनी देने के लिए पश्चिम एशिया में जंगी जहाज तैनात किये हैं। उन्होंने कहा था कि कई परेशानियों, हालात बिगडऩे के संकेतों और चेतावनियों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है। पोम्पियो ने बुधवार को ट्विटर पर अपने इराक दौरे का खुलासा करते हुए लिखा, इराक का दौरा किया और दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ बनाने तथा इराक की कूटनीति मिशन और गठबंधन सैनिकों की सुरक्षा की जरूरत पर बल देने के लिए राष्ट्रपति बरहम सालिह तथा प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि शीर्ष इराकी अधिकारियों से उनके देश में अमेरिकी कूटनीतिक मिशन की रक्षा और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से लड़ रहे अमेरिका नीत गठबंधन बलों के सैनिकों की सुरक्षा पर केंद्रित बातचीत हुई।