ईश्वर की शिक्षाओं को जानना ही हमारे जीवन का परम उद्देश्य -डा. भारती गांधी
सी.एम.एस. गोमती नगर में विश्व एकता सत्संग
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व एकता सत्संग’ में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व बहाई धर्मानुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि ईश्वर को जानने के लिए ही हमारा जन्म हुआ है और ईश्वर की शिक्षाओं को जानना एवं उन पर चलना ही हमारे जीवन का परम उद्देश्य होना चाहिए। डा.गाँधी ने आगे कहा कि ईश्वर के सभी अवतार राम, कृष्ण, बुद्ध, जीसस, मोहम्मद साहब, गुरु गोविन्द सिंह आदि सभी मानवता के शिक्षक थे। ईश्वर ने अपने सभी अवतारों के माध्यम से हमें बताया है कि हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना है और अपनी आत्मा को सदैव पवित्र बनाये रखना है।
विश्व एकता सत्संग में रविवार को सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के छात्रों ने आध्यात्मिक-शिक्षात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत करके छात्रों ने प्रेरणादायी लघु नाटिका ‘आल दैट ग्लिटर इज नाट द गोल्ड’ प्रस्तुत किया। इसके अलावा ‘सेव एजूकेट द गर्ल चाइल्ड’ एवं ‘मदर – द गिफ्ट आफ गॉड’ की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। गीत ‘विश्व हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे’ की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी। इस अवसर पर विभिन्न धर्मानुयाइयों एवं विद्वजनों ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका वन्दना गौड़ के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।