उक्रेन करेगा ओलम्पिक-2022 की मेजबानी की दावेदारी
कीव (एजेंसी)। उक्रेन के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर विलकुल ने घोषणा की है कि उनका देश 2०22 में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विलकुल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा दावा सबसे मजबूत है। उक्रेन साबित कर चुका है कि उसके पास बड़े खेल आयोजन कर सकने की पूरी क्षमता है। लवोव उक्रेन का न सिर्फ प्रमुख पर्यटन स्थल है बल्कि इस शहर का लंबा इतिहास रहा है।’’ विलकुल ने कहा कि उक्रेन अपने दावे की संभावना से वाकिफ है और अन्य दावेदारों से मुकाबले के लिए तैयार है। उक्रेन के अलावा चीन की राजधानी बीजिंग ने चीन के उत्तरी शहर झांगजियाकोऊ के साथ और कजाकिस्तान के अलमाटी शहर ने भी आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक-2०22 की मेजबानी के लिए दावेदारी करने की घोषणा कर दी है। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति को इसके अलावा पोलैंड जर्मनी नॉर्वे स्वीडेन एवं स्पेन से भी दावेदारी मिलने की उम्मीद है।