टॉप न्यूज़फीचर्डमनोरंजन

‘उड़ता पंजाब’ की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नही ले रही है, रिलीज़ से पहले ही इंटरनेट पर ‘लीक’ हुई

एजेंसी/udta-punjab_650x400_51465971279मुंबई: सेंसर बोर्ड के साथ काफी दिन तक विवाद में फंसी रही ‘उड़ता पंजाब’ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। लंबी चली लड़ाई के बाद रिलीज़ होने के सिर्फ दो दिन पहले अब ‘उड़ता पंजाब’ इंटरनेट पर लीक हो गई है। यह बात फिल्म निर्माताओं ने मुंबई पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में कही है।

फैन्टम फिल्म्स ने साइबरक्राइम सेल के पास बुधवार रात को कॉपीराइट चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उनका मानना है कि फिल्म की सेंसर बोर्ड को सौंपी गई प्रति किसी तरह विभिन्न टॉरेंट साइटों पर पहुंच गई है, जो किसी भी फिल्म को गैरकानूनी ढंग से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा देती हैं।

विभिन्न वेबसाइटों के मुताबिक, फिल्म के करीब 40 मिनट के फुटेज के एक कोने में ‘फॉर सेंसर’ लिखा हुआ है, और वह ऑनलाइन उपलब्ध है। इस तरह की भी ख़बर है कि दो घंटे 20 मिनट लंबी पूरी फिल्म मूवी डाउनलोडिंग साइटों पर उपलब्ध है।

बहरहाल, संपर्क किए जाने पर फिल्म की टीम के एक सूत्र ने कहा कि उन्होंने लीक हुए लिंक को हटवा दिया है। शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ अभिनीत ‘उड़ता पंजाब’ इस शुक्रवार को रिलीज़ होगी।

Related Articles

Back to top button