उत्तर कोरिया जाने से ट्रंप का इनकार, कहा- यह उचित समय नहीं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके उत्तर कोरिया जाने का यह संभवत उचित समय नहीं है लेकिन वह भविष्य में ऐसा कर सकते हैं। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बैठक के लिए ट्रंप के प्योंगयांग जाने के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम इसके लिए तैयार हैं।
मुझे लगता है कि हमें अभी और दूरी तय करनी है। ट्रंप ने कहा कि संबंध बहुत अच्छे हैं, लेकिन अभी प्योंगयांग जाने का उचित समय नहीं है। मैं भविष्य में यह करूंगा। और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आगे क्या होता है। मुझे भरोसा है कि वह भी अमेरिका आना पसंद करेंगे।
दक्षिण कोरिया के जूंगआंग इलबो समाचार पत्र ने सोमवार को बताया कि किम ने ट्रम्प को पिछले महीने पत्र लिखकर प्योंगयांग की यात्रा करने को कहा था। इससे पहले भी उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में ट्रम्प और किम की मुलाकात के दौरान भी अमेरिकी राष्ट्रपति को यह आमंत्रण दिया गया था।