उत्तर प्रदेशउत्तराखंड

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में थमा चुनाव प्रचार का शोर, कल होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए और उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले चुनावों के लिए प्रचार सोमवार शाम थम गया। दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे वहीं उत्तराखंड में भी सभी 69 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की 67 सीटों में से 34 सपा, 17 बसपा, दस भाजपा, चार कांग्रेस और एक-एक पीस पार्टी व इत्तेहादुल-ए-मिल्लत काउंसिल ने जीती थीं। 

वोटिंग

 

इवीएम में बंद होगी दिग्गजों की किस्मत आजम खां, भाजपा नेता सुरेश खन्ना, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री इकबाल महमूद, मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री हाजी रियाज अहमद, खाद्य एवं रसद मंत्री कमाल अख्तर, रेशम एवं वस्त्रोद्योग मंत्री महबूब अली, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री मूलचंद्र चौहान, पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल, बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रामपुर के नवाब घराने के काजिम अली खां, पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी। आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम भी रामपुर की स्वार सीट से चुनावी दंगल में ताल ठोंक रहे हैं।

यहां होगी वोटिंग: मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बिजनौर और बदायूं।

एक नजर

  • सीटें- 67
  • उम्मीदवार-720
  • कुल वोटर-2,28,79,185
  • पुरुष वोटर-1,23,84,449
  • महिला वोटर-1,04,93,671
  • सबसे अधिक उम्मीवार-कांठ में 28
  • सबसे कम उम्मीदवार-धनौरा में 5

उत्तराखंड में 69 सीटों पर 628 उम्मीदवार

उत्तराखंड में भी अंतिम दिन सियासी दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जनसभाओं और रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। प्रदेश की 69 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान होना है। बुधवार को 75,13,547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने सोमवार शाम से घर-घर जाकर जनसंपर्क शुरू कर दिया। प्रदेश की कुल 70 सीटों में एक कर्णप्रयाग सीट पर बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। शेष 69 सीटों पर बुधवार को चुनाव के लिए शेष बचे कम समय में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में पूरी ताकत लगा दी है।

उत्तराखंड- एक नजर

  • कुल सीट-69
  • कुल प्रत्याशी-628
  • मतदान बूथ-10,685
  • कुल मतदाता- 7513547

Related Articles

Back to top button