उत्तर प्रदेश के ओबरा थर्मल पॉवर स्टेशन में भीषण आग, हड़कम्प
सोनभद्र : जिले के ओबरा पॉवर प्लांट के बिटीपीएस माईनस चार के केबिल गैलरी में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से पॉवर प्लांट में हड़कम्प मचा गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। यह घटना राज्य विधयित उत्पादन निगम लिमिटेड की है। आग लगने से ओबरा बी परियोजना की 200 मेगावाट की तीन इकाई 9 , 10 और 11 ट्रिप हो गयी है। आग पर काबू पाने के लिए सीआईएसएफ और फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां लगाई गई है। इसके साथ ही प्लांट में एम्बुलेंस और बालू लदे हाइवा लगातार भेजे जा रहे हैं। ओबरा थाना इलाके में स्थिर पॉवर प्लांट की घटनास्थल पर सीआईएसएफ सहित प्रशासन के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग लगने से नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता। वहीं भीषण आग के कारण हड़कम्प मच गया है। इसके साथ ही प्लांट में एम्बुलेंस और बालू लदे हाइवा लगातार भेजे जा रहे हैं। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से ऐम्बुलेंस मंगाया जा रहा है। पॉवर प्लांट का गेट बंद कर दिया गया है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। आस-पास के लोगों की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ, डीएम, एसडीएम सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।