उत्तर प्रदेश के नौ खिलाड़ी भारतीय जूनियर साफ्ट टेनिस टीम में
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नौ साफ्ट टेनिस खिलाड़ियों ने शिंचियोन (दक्षिण कोरिया) में होने वाली तीसरी विश्व जूनियर साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय जूनियर साफ्ट टेनिस टीम में जगह बना ली है। उत्तर प्रदेश साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव दीपक चावला ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारत की 36 सदस्यीय (18 बालक, 18 बालिका) टीम भाग लेगी। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारत की टीम सात स्वर्ण पदकों पर दांव लगाने उतरेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय बालक टीम में यूपी के तीन व बालिका टीम में छह खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। तीसरी विश्व जूनियर साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 18 से 25 नवम्बर तक शिंचियोन (दक्षिण कोरिया) में होगी।
भारतीय टीम में चयनित उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैंः-
बालक टीमः-अमन गोयल (अंडर-15), लखनऊ, हर्ष चतुर्वेदी (अंडर-18) लखनऊ, श्रेयांश कुमार (अंडर-21) लखनऊ
बालिका टीमः-तनुश्री पाण्डेय (अंडर-15) लखनऊ, सासा कटियार (अंडर-15) लखनऊ, रीत परिहार (अंडर-18) लखनऊ, मुस्कान यादव (अंडर-18) प्रयागराज, श्रेया कुमार (अंडर-21) लखनऊ, प्रज्ञा तिवारी (अंडर-21) लखनऊ।