उत्तर प्रदेशफीचर्ड
उत्तर प्रदेश में बनेगा सबसे लम्बा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
लखनऊ : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर गाजीपुर जिले के हैदरिया तक बनेगा। यह एक्सप्रेसवे 341 किमी लंबा होगा और यूपी के 9 जिलों को जोड़ेगा। मौजूदा समय में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है, इसकी लंबाई 302 किमी है। लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बाराबंकी, अमेठी, मऊ और गाजीपुर पहुंचने में आसानी होगी। प्रॉजेक्ट को 8 पैकेजों में बांटा गया है। जून में 12 कंपनियां इसके डेवलपमेंट के लिए निर्माण करेंगी।