उत्तरकाशी की मोरी तहसील में सुपीन नदी को पार करने के दौरान दो सगे भाई बह गए। हादसा उस समय हुआ, जब वे फिताड़ी गांव से सेब के बगीचे में जाने के लिए रास्ते में नदी पार कर रहे थे।
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी की मोरी तहसील में सुपीन नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर दो सगे भाई बह गए। दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि फिताड़ी गांव निवासी वरदान सिंह (30 वर्ष) और उनका छोटा भाई बचेंद्र सिंह पुत्र सरदार सिंह सुबह गांव से पांव स्थित अपने बगीचे पांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान गांव के पास स्थित सुपिन नदी को पार करने के दौरान दोनों तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। सूचना मिलने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उनकी खोज शुरू कर दी। प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है।