उत्तराखंड

उत्तराखंड: एनएच-74 पर लोगों ने लगाया जाम

रुद्रपुर: एनएच 74 पर टोल प्लाजा शुरू होने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता अजय तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने जाम लगाकर टोल मैनेजर का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। लोगों की मांग है कि 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वालों को टोल टैक्स न वसूला जाए। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में 15 दिन में कोई निर्णय न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। श्री तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर टोल प्लाजा पर पहुंच गए। उन्होंने जाम लगाकर कहा कि अभी किच्छा शर्मा ढाबा से शंकर फार्म व गदरपुर बाईपास का निर्माण पूरा नहीं हुआ है।

इंदिरा चौक से बगबाड़ा तक अनेक स्थानों पर सड़क निर्माण अधूरा है। जिस कारण जनता परेशान है। एनएच के अधिकारी 85 फीसदी कार्य पूरा होने का दावा कर रहे हैं जो सरासर गलत है। अधूरे निर्माण पर टोल वसूलना प्रारंभ कर जनता का शोषण किया जा रहा है। रुद्रपुर से किच्छा किसान बहुल्ल क्षेत्र है, जिनका रोज जिला मुख्यालय आना जाना होता है, लिहाजा 20 किलोमीटर की परिधि में टैक्स माफ किया जाए। साथ ही सड़क निर्माण पूरा होने तक टैक्स की वसूली न की जाए। जाम की सूचना पर एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल मौके पर पहुंचे। साथ ही किच्छा कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने जाम खुलवाया। आंदोलन में श्रीकांत राठौर, कमलदेव तिवारी, छत्रपाल, रामप्रसाद, कुणाल सिंह, अवतार सिंह, अक्षय बाबा, अर्पित अरोरा, चेतन शर्मा, नाजिम जैदी, इम्तियाज वारसी, सुंदर सिंह, नितिन मैसी आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button