उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड: देर रात शोलों में बदल गया पूरा गांव, केवल दो घर ही सुरक्षित बचे

गुरुवार की देर करीब डेढ़ बजे उत्तरकाशी का पूरा गांव खाक हो गया। मोरी विकासखंड के सावनी गांव में भीषण आग की चपेट में आकर 25 घर राख हो गएइस घटना में जहां एक ओर सैकड़ों लोगों के सिर पर से छत छिन गई, वहीं दो सौ से अधिक मवेशी आग की भेंट चढ़ गए।जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 200 किलोमीटर दूर सावणी गांव में अधिकांश मकान लकड़ी के थे। ऐसे में आग पर काबू पाना भी मुश्किल हो गया। 

बच्चों सहित खेतों की ओर भाग गए ग्रामीण

यह गांव हिमाचल की सीमा से लगा है। गुरुवार की रात गांव में किन्हीं कारणों से एक घर में आग लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि गांव में सिर्फ दो भवन ही सुरक्षित बचे हैं। जैसे-जैसे आग बढ़ती गई ग्रामीण अपने बच्चों सहित खेतों की ओर भाग गए।

दुर्गम इलाके में होने के कारण शुक्रवार की सुबह तक प्रशासन की टीम गांव में नहीं पहुंच सकी। 

Related Articles

Back to top button