प्रदेशभर में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में चार से सात अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होगी।इससे तापमान में छह से आठ डिग्री की गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग ने पांच अप्रैल से अगले 48 घंटे तक भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में चार अप्रैल से सक्रिय हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल से आगामी 48 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।विशेषतौर पर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के अन्य स्थानों में भी चार से सात अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से प्रदेशभर में तापमान में छह से आठ डिग्री की गिरावट आ सकती है।पांच और छह अप्रैल को तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री नीचे जाने की संभावना है।