उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही भले ही पारे की रफ्तार पर अंकुश लगा हो, लेकिन बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे भूस्खलन से बंद रहा। गत रात दस बजे इसे खोला गया। इसके अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही निचले स्थानों पर भी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मलबा हटाने में जुटा रहा। देर रात इस मार्ग को खोल दिया गया।
हरिद्वार और रुड़की में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी ओर देहरादून में भी बादल छाए हुए हैं। कुमाऊं में मौसम का मिजाज इसी तरह का रहा। पिथौरागढ और बागेश्वर जिले में ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में ओले पड़े। पिथौरागढ़ में तेज बारिश के कारण कुछ मकानों में पानी घुस गया। इसके अलावा तेज हवा के कारण बिजली की 33 केवी की लाइन भी टूट गई।