एजेन्सी/ देहरादून: उत्तराखंड में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रही है। पढ़ें हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें….
– बीजेपी उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रही है। कल भी उन्होंने यही धमकी दोहराई।
– लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया जा रहा है
– राष्ट्रपति शासन लागू करने का एक संवैधानिक तरीका है
– मैं बीजेपी की धमकी की निंदा करता हूं
– एक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल को हटाने की मांग निंदनीय है, बिल्कुल गलत है
– सत्ता के अहंकार में धमकी दे रहा है केंद्र
– ऐसे लोगों से अच्छे दर्जे की राजनीति की उम्मीद नहीं
– राज्य की राजनीति का अपहरण बिल्कुल गलत
– आप जनता के फैसले पर भरोसा नहीं कर रहे और सरकार गिराने के लिए पैसे की ताकत का इस्तेमाल हो रहा है।
– मुझे उम्मीद है कि प्रबुद्धजन और मीडिया संज्ञान लेंगे।
– स्टिंग जारी करने वाला खुद दागदार है।
– मैं लगातार राज्य की जनता की सेवा कर रहा हूं।
– संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा हमला कर रही है, हम इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे।
– मेरा डीएनए राज्य की जनता का डीएनए है, इंपोर्टेड नहीं है।