अपराधउत्तराखंड

उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले दो लोग गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शुक्रवार को अगस्त्यमुनि में हुई आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने पोस्ट वायरल करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को भी पुलिस ने इलाके में गस्त की।उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले दो लोग गिरफ्तार

वहीं शुक्रवार को अगस्त्यमुनि में हुए बवाल को लेकर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में डीआईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी अफवाह फैलाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और अब स्थिति नियंत्रण में है।

डीआईजी ने जनता से अफवाह न फैलाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वहीं छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में तीन मजदूरों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दुकानों में आग लगाने और हिंसा भड़काने वाले 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और हिंसा करने वालों का चिन्हीकरण कर रही है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शुक्रवार को अगस्त्यमुनि में बवाल हो गया था। गुस्साए छात्रों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर बाजार बंद करा दिया था। जुलूस की वापसी में अचानक उग्र हुई भीड़ ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ कर उनमें रखे सामान को सड़क पर फेंककर आग के हवाले कर दिया था। 

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर आक्रोशित लोग सुबह साढ़े आठ बजे सड़कों पर आ गए थे। अगस्त्यमुनि,, विजयनगर और जवाहरनगर में व्यापार संघ व छात्र नेताओं ने बाजार बंद करा दिया था। अगस्त्यमुनि से गंगानगर तक नारेबाजी के साथ जुलूस भी निकला। जुलूस में पीजी कालेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। सभी प्रदर्शनकारी क्षेत्र में माहौल को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी बीच जुलूस वापसी में विजयनगर में भीड़ अचानक हिंसक हो गई।

दुकानों में तोड़फोड़ शुरू हो गई और अगस्त्यमुनि बाजार तक प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय की सब्जी, मोबाइल और कॉस्मेटिक की करीब 15 दुकानों में तोड़फोड़ कर सामान को सड़क में फेंककर उसमें आग लगा दी। एक दुपहिया वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया। रतूड़ा से अग्निशमन विभाग का वाहन जब तक मौके पर पहुंचा, तब तक अगस्त्यमुनि से विजयनगर तक सड़क में लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। 

 
 

Related Articles

Back to top button