उत्तराखंड

उत्तराखण्ड : तीसरी बार बिजली दरों में इजाफा

देहरादून: राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल चार्ज एडजेस्टमेंट के नाम पर फिर महंगाई का झटका लगने जा रहा है। ऊर्जा निगम ने बिजली की दरों में इजाफा कर दिया है, जो एक अगस्त 2017 से 30 सितंबर 2017 तक के लिए लागू होंगी। दरों में चार से 14 पैसे प्रति यूनिट तक की वृद्धि होगी। ऊर्जा निगम कोयले से बिजली बनाने वाले कई संस्थानों से बिजली लेता है। ऐसे में साल में कई बार कोयले के दाम बढ़ने पर बिजली के रेट रिवाइज करने पड़ते हैं। इस बार कोयले के दाम बढ़ने का असर जुलाई, अगस्त और सितंबर के बिजली बिलों पर पड़ने जा रहा है। सभी स्तर पर दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट औसत वृद्धि है।

यूपीसीएल के प्रवक्ता एके सिंह का कहना है कि फ्यूल चार्ज के नाम पर कई बार बिल रिवाइज किए जाते हैं। कोयले के दाम बढ़ने पर विक्रेता संस्थान बिजली के रेट बढ़ा देते हैं। इससे निगम को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। इसके चलते कुछ समय के लिए दरों को बढ़ाना पड़ता है। एक अप्रैल 2017 से उपभोक्ताओं से नई बिजली दरों से बिल वसूला गया। इसके बाद जून में यूजेवीएनएल से रॉयल्टी व सेस वसूलने को सरकार ने एकबार फिर रेट बढ़ाने को मंजूरी दी। अब फ्यूल चार्ज एडजेस्टमेंट के नाम पर दरें बढ़ा दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button