अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
उत्तरी कोरिया एक बार फिर से परमाणु हथियार बनाने में जुट गया
एजेंसी/ प्योंगयेंग : उत्तरी कोरिया एक बार फिर से परमाणु हथियार बनाने में जुट गया है। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने आशंका व्यक्त की है कि उत्तरी कोरिया फिर से परमाणु हथियार कार्यक्रम को शुरु करने जा रहा है। एजेंसी का कहना है कि इससे साफ होता है कि नॉर्थ कोरिया के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्लूटोनियम है।
इस अंतरार्ष्ट्रीय एजेंसी की महानिदेशक यूकिया अमानो ने बताया कि नॉर्थ कोरिया ने योंगब्योंग वाला अपना रिएक्टर फिर से सक्रिय कर दिया है। उन्होने कहा कि हांला कि वहां हमारा निरीक्षक नहीं है, इसलिए जो भी जानकारी मिली है. वो सैटेलाइट द्वारा प्राप्त मेजेज के आधार पर ही है।
उन्होंने कहा कि फरवरी में अमेरिकी खुफिया विभाग के निदेशक की फरवरी में व्यक्त की गयी आशंका अब सच होती दिखाई दे रही है।