उत्तराखंडफीचर्ड

उत्‍तराखंड चुनाव 2017 : मतगणना केंद्रों में रहेगी कड़ी सुरक्षा

देहरादून। प्रदेश में मतगणना को ध्यान में रखते हुए अभी से ही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है।  इसके साथ ही होली में हुड़दंग को होने से रोकना भी पुलिस के आगे एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए पुलिस ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मतगणना स्थल के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी और राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र संगठनों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

उत्‍तराखंड चुनाव 2017

देखने को मिल सकता है राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का असर

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम शनिवार 11 मार्च को घोषित होने हैं। इस बार राजनीति दलों में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि पुलिस को आशंका है कि चुनावी नतीजों में नजदीकी मुकाबला रहने की स्थिति में दलों के समर्थक आपस में भिड़ सकते हैं। और जुलूस के दौरान हुड़दंग मचा सकते हैं। तो इस दौरान राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का असर देखने को मिल सकता है।

इसके मद्देनजर पुलिस महानिदेशक एमए गणपति ने मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था और सभी संवेदनशील स्थानों पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस प्रबंध करने के निर्देश दिए और साथ ही विजय जुलूस के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है।

विश्वविद्यालय का मजाक उड़ाने पर हार्वर्ड के छात्र ने पीएम मोदी को लिखा खत

इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, राम सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक दीपक सेठ, संजय गुंज्याल, आइपी अंशुमान व जीएस मार्तोलिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button