उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंचे जज साहब
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव दुष्कर्म मामले में पीड़िता का बयान दर्ज करने एम्स में अदालत के जज पहुंचे। एम्स के जय प्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर में अस्थायी अदालत लगाई गई। इस सुनवाई की रिकॉर्डिंग भी होगी। सुनवाई के दौरान इस मामले के प्रमुख आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और सह आरोपी शशि सिंह भी यहां मौजूद होंगे।
बीते 28 जुलाई को हुए सड़क हादसे के बाद उन्नाव रेप केस की पीड़िता इस अस्पताल में भर्ती है और उनका यहां इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने बीते शनिवार को अपने आदेश में साफ कर दिया था कि दिल्ली स्थित होने वाली इस सुनवाई में क्या कुछ हुआ, इसकी जानकारी पब्लिक और प्रेस को नहीं दी जाएगी। यानी मीडिया को सुनवाई को कवर करने की इजाजत नहीं दी गई है। अदालत ने एम्स के मेडिकल सुप्रीटेन्डेन्ट को भी निर्देश दिया था कि जिस हॉल में इस केस की सुनवाई होगी उस हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी इस दौरान स्विच ऑफ रखा जाए। सुप्रीम कोर्ट के जज ने उन्नाव रेप केस से जुड़े पांच मुकदमों को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। इस मामले में एक स्पेशल जज को हर रोज होने वाली सुनवाई के लिए भी नियुक्त किया गया था। अदालत ने 45 दिनों में इस केस से जुड़े ट्रायल को खत्म करने का आदेश भी दिया था। अदालत ने परिवार को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश भी दिया है। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर साल 2017 में लड़की से रेप का आरोप है। लड़की उस वक्त नाबालिग थी। इसी साल (2019) जुलाई के महीने में पीड़िता और उसके परिवार वालों का रायबरेली में एक कार एक्सिडेंट हुआ था।