उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

उप चुनाव में हार के बावजूद CM योगी ने दिया गोरखपुर को नई उड़ान का तोहफा

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में रामनवमी के अवसर पर गोरखपुर वासियों के लिए स्पाइस जेट के विमान को हरी झण्डी दिखाकर एक नयी उड़ान का तोहफा दिया। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार आज कार्यक्रम में गोरखपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने इसकी पहली उड़ान को हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर प्रदेश के स्टाम्प और न्यायालय शुल्क, पंजीयन और नागरिक उड्डयन विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवागमन की दृष्टि से गोरखपुर के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। स्पाइस जेट (सिटिंग कैपेसिटी 72) एटीआर की जगह अब स्पाइस जेट बोइंग 186 यात्रियों की क्षमता वाला विमान गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान भरेगा. यह विमान गोरखपुर से दिल्ली की दूरी 80 मिनट में तय करेगा और इसका किराया 2,999 रुपए होगा।
इस सुविधा के उपलब्ध हो जाने से अब साधारण लोग भी गोरखपुर से दिल्ली के बीच हवाई यात्रा कर सकेंगे। स्पाइसजेट बोइंग का किराया कम होने के कारण ऐसा हो रहा है। आज इसकी पहली उड़ान यात्रियों से भरी रही।

Related Articles

Back to top button