फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

उपचुनाव मेें निर्दल प्रत्याशियों का समर्थन करेगी बसपा

mayawati_1लखनऊ। बहुजनसमाज की चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उप्र में होने वाले ग्यारह सीटों पर उपचुनाव के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। जो कि निर्दल प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। इस टीम को प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी,व नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को संयोजक बनाया गया है। लखनऊ में पार्टी कार्यालय में चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को बसपा मुखिया संबोधित कर रही थी। इस बैठक में देशभर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। मीटिंग में मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा किया। इस चुनाव में किसी दूसरे दल के प्रत्याशी का समर्थन न करे। निर्दलीय अथवा पार्टी से जुड़े प्रत्याशियों का समर्थन करे। लेकिन यह ध्यान रखे कि चुनाव प्रचार में पार्टी के झण्डे बैनर का प्रयोग न करने के निर्देश दिए है हलांकि बसपा ने उपचुनाव में भाग नहीं लिया। इस बारे में बसपा मुखिया का कहना है कि उपचुनाव में सत्तारुढ़ दल अपनी मनमानी के दम पर चुनाव लड़ते और जीत लेते है, और चुनाव आयोग भी इतना सक्रिय रूप से काम नहीं करता है। गौरतलब हो कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में उप्र में बसपा को करारा झटका लगा था। उप्र की ८० लोकसभा सीटों पर लड़ने वाली बसपा को एक भी सीट पर जीत हासिल नही हुई थी। इसके बाद बसपा ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए यह ऐलान किया था कि उप्र में ११ विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए १३ सितम्बर को होने जा रहे उपचुनाव में वह हिस्सा नही लेगी।

Related Articles

Back to top button