लखनऊ /गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि नेताजी (मुलायम) की हैसियत नहीं है कि वह उत्तर प्रदेश को गुजरात बना सकें। गोरखपुर के मानबेला मैदान में एकत्रित लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने मुलायम की बातों का करारा जवाब देने का भरसक प्रयास किया। ज्ञात हो कि वाराणसी में सपा की ओर से आयोजित ‘देश बचाओ देश बनाओ’ रैली के दौरान सपा मुखिया मुलायम सिंह ने मोदी के खिलाफ काफी तीखे तेवर दिखाए। पलटवार करते हुए मोदी ने कहा ‘‘नेताजी कहते हैं कि वह उप्र को गुजरात नहीं बनने देंगे। नेताजी सही कहते हैं उनके अंदर इतनी हैसियत नहीं कि उप्र को गुजरात बना सकें।’’ उन्होंने कहा कि गुजरात बनाने के मायने नेताजी को नहीं मालूम है। उप्र को गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए जो कि उनके पास नहीं है। गुजरात बनाने के मायने लगातार 1० वर्षों तक कृषि विकास दर 1० प्रतिशत रखना है। नेताजी का राज्य 3 से 4 प्रतिशत के बीच ही लुढ़क जाता है। मोदी ने मुलायम और मुख्यमंत्री अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा ‘‘आजकल मैं जहां-जहां जाता हूं बाप-बेटा हमारा पीछा करते हैं।’’ मोदी ने कहा कि गुजरात बनाने का मतलब होता है 24 घंटे बिजली 365 दिन बिजली घर-घर और गली-गली में बिजली। इतना सब कुछ करने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत पड़ती है। उन्होंने मुलायम सिंह पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सिर्फ वोट बैंक के लालच में नेताजी ने उप्र को बर्बाद कर दिया है। उप्र के पास इतनी ताकत है कि अकेले वह हिंदुस्तान का भाग्य बदल सकता है लेकिन उप्र को बदलने की इच्छाशक्ति ही उनमें नहीं है। मोदी ने कहा ‘‘नेताजी के हाथ में कुछ नहीं है। सबका मालिक एक है।’’ उन्होंने जनता को ‘सबका’ का मतलब भी समझाने का प्रयास किया। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका का मतलब है ‘सपा बसपा और कांग्रेस’ और इन सबका मालिका कौन है जनता यह भी जानती है।