उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

उप्र तय करेगा केंद्र में किसकी बनेगी सरकार : मनमोहन

manपीलीभीत(उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि आम चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के नतीजे ही इस बात का फैसला करेंगे कि केंद्र में अगली सरकार किसकी बनेगी। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान लोगों से यह भी अपील की है कि राष्ट्रीय मुददों को ध्यान में रखकर मतदान करें। मनमोहन सिंह ने पीलीभीत में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा  ‘‘लोगों को राष्ट्रीय मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान करना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री ने लोगों से सवालिया लहजे में कहा कि क्या देश में एक ऐसी पार्टी की सरकार बननी चाहिए जो समाज को बांटने का काम करती है। लोगों को हमेशा ही सतर्क होकर मतदान करना चाहिए ताकि ऐसी शक्तियों को बढ़ावा न मिले। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र के जरिए देश में फूट डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के शुरुआत के दिन भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और इसमें काफी बड़ी-बड़ी बातें कही गई हैं और कई चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा  ‘‘देश में असली मुददों की चर्चा नही हो रही है। बिना उप्र के विकास के देश का विकास सम्भव नहीं है। हमारी सरकार का काम पिछली सरकारों से बेहतर रहा है लेकिन हमारी उपलब्धियों पर चर्चा नहीं हो रही है। हमारा रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।’’ उन्होंने कहा  ‘‘हमने ऐसी स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था को सम्भाले रखा जब पूरी दुनिया में दो बार आर्थिक मंदी छायी हुई थी। विपरीत परिस्थतियों में भी हमने अच्छा काम करके दिखाया है और देश के हर तबके को विकास की धारा से जोड़ने का प्रयास किया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में गरीबी पहले की तुलना में काफी कम हुई है। देश में गरीबों की संख्या में 14 करोड़ की कमी दर्ज की गई है जो किसी भी सरकार के लिए अच्छी बात है। उन्होंने दावा किया कि देश के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है और आने वाले समय में इसका परिणाम देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए-2 ने अच्छा काम किया लेकिन सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। गरीबी दूर करने के लिए देश की आर्थिक तरक्की बहुत जरूरी है  क्योंकि इसके बिना रोजगार सम्भव नहीं है।

Related Articles

Back to top button