उत्तर प्रदेशलखनऊ

उप्र पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को

likhitलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिपाहियों एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2०13 की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 15 दिसम्बर को आयोजित कराएगा। इस परीक्षा की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। यह परीक्षा 15 दिसम्बर को चार हजार केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में लगभग 2० लाख अभ्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। ज्ञात हो कि उप्र पुलिस के 41 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा पहले 27 अक्टूबर को होनी थी। परन्तु इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। इसका कारण भर्ती परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र ले जा रहे वाहन का दुर्घटनाग्रस्त होना बताया गया। पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस दुर्घटना को अंत तक नहीं बताया कि पुलिस भर्ती के प्रश्नपत्र ले जा रहा वाहन कहां और कब दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस के 41 हजार पदों की भर्ती के लिए पिछले महीने मांगे गये आवेदन पत्र के बाद बोर्ड को कुल 22 लाख से ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें से 5797 ऑनलाइन  138957 ऑफलाइन आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है। शेष सभी आवेदक परीक्षा में शामिल हो सकें इसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर रखी है।

Related Articles

Back to top button