फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

उप्र में 54 हजार करोड़ रुपये पूंजी निवेश : अखिलेश

PHOTO-01लखनऊ / नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सूबे को विकास के पथ पर ले जाने के लिए निवेशकों द्वारा राज्य में 54 हजार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का निवेश किया जाएगा। नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में निवेशकों द्वारा 54 6०6 करोड़ रुपये की धनराशि निवेश करने सम्बंधी एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा ‘‘हमें आज यहां आकर अत्यन्त खुशी हुई है क्योंकि निवेशकों ने उम्मीद से कहीं ज्यादा धनराशि निवेश करने का निर्णय लिया गया है। निवेशकों के सकारात्मक रुख से प्रतीत होता है कि उ.प्र. खुशहाली के रास्ते पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए तथा प्रदेश में औद्योगिक एवं अवस्थापना में सुविधाजनक निवेश के लिए वे स्वयं समय देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के द्वार व्यापार जगत के लिए खुले हैं और उनसे सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। जो कार्य शुरू हुआ है वह रुकेगा नहीं और सरकार इस दिशा में निवेशकों को हर सम्भव सहयोग देगी। यादव ने निवेशकों से कहा कि इस कॉन्क्लेव के माध्यम से हम आपसे जुड़कर आपकी समस्याओं को हल करना चाहते हैं आपकी बिजली भूमि सुरक्षा एवं अन्य उद्योग सम्बन्धी जरूरतों को समयबद्घ ढंग से तत्काल पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उ.प्र. में आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों को फोरलेन सड़कों से जोड़ा जा रहा है। विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है जिससे कि निवेशकों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा सके। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रभावी कदम उठाये गये हैं ।

Related Articles

Back to top button