उम्र के साथ बढ़ता है पहली नजर में प्यार पर विश्वास
लंदन। पहली नजर में प्यार पर केवल युवाओं का ही अधिकार नहीं। एक अध्ययन में दिलचस्प खुलासा हुआ है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है लोगों के पहली नजर में प्यार में विश्वास जताने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। डेटिंग एडवाइस डॉट कॉम के एक सर्वेक्षण के मुताबिक 18-24 आयु वर्ग के अपने समकक्षों की तुलना में मध्यम आयुवर्ग के लोगों में पहली नजर के प्यार में विश्वास जताने की संभावना 46 फीसदी ज्यादा देखी गई है। इस मामले में पुरुष महिलाओं से आगे हैं क्योंकि 53 फीसदी महिलाओं की तुलना में 61 फीसदी पुरुषों ने पहली नजर के प्यार में विश्वास जताया। 1 ०8० प्रतिभागियों पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार 35-44 आयुवर्ग के 67 फीसदी लोग जबकि 45-54 आयुवर्ग के 64 फीसदी लोगों ने पहली नजर के प्यार में विश्वास जताया। डेटिंग विशेषज्ञ रसेल ड्रैक ने कहा ‘‘इसका कारण यह है कि 35 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों के पास संबंधों का अनुभव और मूल्यांकन करने के लिए ज्यादा समय होता है। साथ ही प्रेम का उनके लिए क्या मायने हैं इस बारे में भी वे स्पष्ट होते हैं।’’सर्वेक्षण में 5० फीसदी अविवाहित लोगों ने पहली नजर के प्यार में विश्वास जताया। रपट के मुताबिक तलाक ले चुके 6० फीसदी और विवाहित 61 फीसदी लोगों ने पहली नजर के प्यार में विश्वास जताया।