मनोरंजन

उर्मिला मातोंडकर ने हिंदू धर्म को बताया सबसे ‘हिंसक’ धर्म

बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अब राजनीति में कदम रख लिया है और कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी. उर्मिला को मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है और इस सीट से उर्मिला जैसे बड़े चेहरे को इसलिए खड़ा किया गया है ताकि बीजेपी को कांटे की टक्कर मिल सकें. लेकिन चुनाव लड़ने से पहले ही उर्मिला पर संकट के बादल घिरते हुए नजर आ रहे हैं और उनके खिलाफ हिंदू धर्म पर एक विवादित टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज करवा दी गई है.

भाजपा नेता सुरेश नखुआ ने उर्मिला के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज कराई है और कहा है कि उर्मिला मातोंडकर ने एक टीवी शो पर हिंदू धर्म को दुनिया को सबसे हिंसक धर्म बताया है. इस विवादित बयान से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है और इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एक पत्रकार का भी इस शिकायत में नाम लिया गया है.बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था,”जो धर्म अपनी सहिष्णुता के लिए जाना जाता है, वह उन सभी में सबसे अधिक हिंसक हो गया है. नरेंद्र मोदी सरकार के पांच सालों से मुझे सबसे ज्यादा नफरत है. भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूर्ण अभाव था. देश अराजकता की स्थिति की ओर बढ़ रहा था जहां लोगों को लगता है कि हिंसा ही एकमात्र रास्ता था.”

बीजेपी का गढ़ मानी जानी वाली इस सीट से अब उर्मिला मातोंडकर कांग्रे स की तरफ से चुनावी मैदान में उतर गई है और ये वक्त ही बताएगा कि अब की बार किसकी जीत होगी और किसकी हार. उर्मिला की इस सीट पर टक्कर बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से होगी और गोपाल शेट्टी की मजबूत पकड़ संगठन पर है. तो वहीं मुंबई चीफ और बोरीबली विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं.

Related Articles

Back to top button