अजब-गजबजीवनशैली

उल्टी जींस का अनोखा फैशन, अब जेब होगी नीचे

नई दिल्ली : आजकल फैशन की दुनिया में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं, यह पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया है कि फैशन आखिर है क्या? कई डिजाइनर बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से कपड़े डिजाइन कर रहे हैं, जिन्हें देखकर समझना थोड़ा मुश्किल होता है। एक ब्रांड ने जींस को उल्टे तरीके से डिजाइन किया है। सोशल मीडिया पर जींस का ये उल्टा डिजाइन काफी सुर्खियों में हैं। न्यूयॉर्क के CIE Denim नाम के एक ब्रांड ने हाई राइज जींस डिजाइन की है, ये जींस उल्टी तरह से डिजाइन की गई हैं। बता दें, इन जींस का डिजाइन अमेरिका की हॉरर वेब टीवी सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ से प्रेरित है। इन इनवर्टेड या अपसाइड डाउन डेनिम जींस को ‘Will’ नाम दिया गया है। वहीं डबल बैक पैनल वाले डेनिम शॉर्ट्स का नाम ‘EI’ रखा गया है।इसके अलावा कुछ इनवर्टेड जींस का नाम Lucas, Mike, Nancy और Maxine है। इन डेनिम इनवर्टेड जींस की कीमत $ 495 यानी 33,905 के आस-पास है। इन अपसाइड डाउन शार्ट्स की कीमत $ 385 यानी 26,370 बताई जा रही है।

इन इनवर्टेड जींस के डिजाइन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, कई लोग जींस के उल्टे डिजाइन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, अपसाइड डाउन डेनिम शॉर्ट्स? दुनिया का अंत करीब है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, मैं माफी चाहता हूं, लेकिन आपको ये देखना चाहिए।हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जींस के अजीब-गरीब ट्रेंड देखने को मिला हो। इससे पहले ‘एक्सट्रीम कट आउट जींस’ खूब चर्चा में थी जिसमें सिर्फ कतरनें और जेब ही नजर आती हैं।भले ही इस जींस में 20 ग्राम फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इस जींस की कीमत 12 हजार से 20 हजार रुपए तक है।

Related Articles

Back to top button