ऊंचाहार में एनटीपीसी प्लांट के बाहर मजूदरों का प्रदर्शन
ऊंचाहार में एनटीपीसी प्लांट के बाहर मजूदरों का बवाल, प्रदर्शनऊंचाहार में एनटीपीसी की तीन यूनिट बंद हो गई है। आज यूसीबी में झटके के साथ नंबर 3,4 व 5 बंद हो गईं। इनमें से अभी तक प्रत्येक से 210 मेगावाट उत्पादन हो रहा था। रायबरेली (जेएनएन)। रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी प्लांट में हादसे में मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच गई है। इनके परिवार के लोग राहुल गांधी के साथ ही केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह तथा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी के बाद भी बवाल कर रहे हैं। यह लोग एनटीपीसी प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एनटीपीसी प्लांट के बाहर सुबह से ही तमाम मजूदर और मजदूरों के परिवार के लोग हंगामा कर रहे हैं। उनका आरोप है कि अभी भी हादसे की जगह मलबे में दर्जनों मजदूर दबे हुए हैं। प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। मजदूरों का कहना है कि उनके कई साथी अभी भी लापता हैं। जिनकी सूचना एनटीपीसी प्रशासन उन्हें नहीं दे रहा है। मजदूरों ने एनटीपीसी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि न तो उन्हें प्लांट के अंदर जाने दिया जा रहा है। यही नहीं उनका आइकार्ड भी जमा कराया जा रहा है। इस बवाल के बीच जिले के डीएम संजय कुमार खत्री और एसपी फिर से मौके पर पहुंच गए हैं। वह गेट पर प्रदर्शन कर रहे नाराज मजदूरों को समझाया। रायबरेली के ऊंचाहार में नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में कल बड़ा हादसा हुआ। यहां 500 मेगावाट की यूनिट नंबर 6 का बॉयलर स्टीम पाइप धमाके के साथ फट गया।