
ऊधमपुर: ऊधमपुर जिले में 24 घंटे के दौरान दूसरा बड़ा आतंकी हमला जिले के दूर-दराज इलाके बंसतगढ़ के संध क्षेत्र में स्थित पुलिस पोस्ट पर हुआ है। सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि इस हमले में 2 एस.पी.ओ. घायल हो गए हैं जबकि एक सी.आर.पी.एफ. जवान के शहीद होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों की पहचान तालिब शाह और मंजूर अहमद के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस पोस्ट पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 5 से 6 के बीच बताई जा रही है। वहीं अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।