ऋतिक-टाइगर की वॉर ने की 300 करोड़ क्लब में एंट्री, बनाए ये रिकॉर्ड्स
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. इस फिल्म ने तीन हफ्तों में 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ ये साल 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसे फैंस का प्यार लगातार मिल रहा है.
अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ का बिजनेस कर ये फिल्म बॉलीवुड की अभी तक का सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी. इसी के साथ इसने आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अपनी रिलीज के बाद से अभी तक फिल्म वॉर ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े हैं.
जहां ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है, वहीं आइए आपको बताते हैं इसके बनाए रिकॉर्ड्स के बारे में –
वॉर ने अब तक बनाए हैं ये रिकॉर्ड…
#1. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की पहली 300 करोड़ की फिल्म
वॉर, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की पहली 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है.
#2. 2019 की सबसे जल्दी 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म
फिल्म वॉर ने 2019 की हिट फिल्मों कबीर सिंह, भारत और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को हफ्तेभर में ही 200 करोड़ की कमाई कर पीछे छोड़ दिया था. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 13 दिन और सलमान की भारत ने 14 दिनों में 200 करोड़ के आकंड़े को पार किया था.
#3. हाइएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म
वॉर ने पहले दिन हिंदी रीजन में 51.60 करोड़ और तमिल-तेलुगू में मिलाकर 1.75 करोड़ कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ था. इससे पहले आमिर खान की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने 52 करोड़ की कमाई कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया गया था, जिसे वॉर ने तोड़ दिया. इस हिसाब से वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.
#4. हाइएस्ट ओपनर (नेशनल हॉलिडे)
फिल्म वॉर, 2 अक्टूबर यानी गाधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई. गांधी जयंती की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है. ये नेशनल हॉलिडे पर पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी.
#5. ऋतिक-टाइगर-YRF की हाइएस्ट ओपनर
ये फिल्म ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और यशराज फिल्म्स के लिए वरदान साबित हुई. ये फिल्म यशराज बैनर की अभी तक की हाइएस्ट ओपनर है.
#6. टाइगर-ऋतिक के करियर की हाइएस्ट ओपनर
फिल्म वॉर, 53.35 करोड़ की कमाई के साथ टाइगर-ऋतिक के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है.
#7. 2019 में ओपनिंग डे सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
फिल्म वॉर साल 2019 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (हिंदी) (24.40 करोड़) और कलंक (21.60 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ा है.
#8. लिमिटेड रिलीज के बावजूद वॉर की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई
वॉर को भारत में 4000 स्क्रीन्स (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) मिली. ओवरसीज में ये फिल्म 1350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. वर्ल्डवाइड वॉर को 5350 स्क्रीन्स मिली. वॉर को इंटरनेशनल मार्केट में लिमिटेड रिलीज मिली. इनमें सिर्फ इवनिंग और नाइट शोज ही शामिल रहे.
#9. वॉर की ऑस्ट्रेलिया में भी बंपर ओपनिंग
वॉर ने भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया. मिड वीक रिलीज के बावजूद ये ऑस्ट्रेलिया में 2019 की हाइएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म बनी.
#10. वॉर के लिए टिकटों की जबरदस्त एडवांस बुकिंग
वॉर को लेकर लोगों में शुरू से ही काफी क्रेज है. रिलीज से पहले ही फिल्म के काफी चर्चे हो रहे थे. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के मुताबिक, रिलीज से पहले मिड नाइट तक पीवीआर, INOX और सिनेपोलिस में वॉर की 4.05 करोड़ टिकटें बुक की हुई थीं.