एंबुलेंस निकलवाने के लिए राष्ट्रपति के काफिला को रोक दिया ट्रैफिक पुलिस, होंगे सम्मानित
बेंगलुरु : शहर के एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने ड्यूटी के दौरान राष्ट्रपति के काफिले के मूवमेंट होने के बावजूद एक ऐंबुलेंस को तरजीह दी और उसका ट्रैफिक में न फंसना सुनिश्चित कराया। उसके इस कदम की पुलिस अफसरों से लेकर सोशल मीडिया तक ने तारीफ की है। बेंगलुरु पुलिस ने उसे इनाम देने का ऐलान किया है। दरअसल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को बंगलुरु में थे, इस दौरान वहां के ट्रिनिटी सर्किल पर भारी जाम लगा, और एक एंबुलेंस वहां फंस गई| तभी वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर एम.एल. निजलिंगप्पा ने एंबुलेंस को निकलवाने के लिए पूरे ट्रैफिक को रोक दिया और वहीं इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल को भी रोक दिया था| निजलिंगप्पा के इस कदम के बाद उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है, अब उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा| बंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर की ओर से ट्वीट किया गया है कि उनके इस कदम की हम तारीफ करते हैं, उन्हें इसको लेकर सम्मानित भी किया जाएगा| आपको बता दें कि जाम, रेड लाइट या किसी अन्य विकट परिस्थिति में एंबुलेंस को हर ट्रैफिक नियमों से छूट मिलती है|