एंबुलेंस होते हुए भी यहां कचरा गाड़ी में ढो रहे शव
अहमदाबाद। शववाहिनी (एंबुलेंस) के अभाव और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण शव को सिर पर उठाने, तोड़-मरोडकर गठरी बनाकर कंधे पर मीलों तक ढ़ोने के समाचार सुर्खियों में हैं। लेकिन, दूसरी तरफ गुजरात के औधोगिक क्षेत्र अंकलेश्वर जिले में मामला बिल्कुल उलट है। यहां शव का पोस्टमोर्टम कराने के लिए इसे कचरा गाड़ी में ले जाना पड़ा। स्थानीय निकाय के पास पांच-पांच एंबुलेंस होने के बावजूद भी ऐसा नजारा देखने को मिला।
अहमदाबाद के कारंज पुलिस थाने में कार्यरत खेरदान भीमदान गढ़वी के 22 वर्षीय भाई अजयदान भीमदान गढ़वी गत 15 दिन पहले ही सूरत महानगर पालिक में नौकरी पर लगा था। उसका शव वहां के पिरामण गांव के कब्रिस्तान के पास मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पहचान-पत्र के आधार पर शव की शिनाख्त हुई।
मृतक का शव अस्पताल तक ले जाने के लिए वाहन (एंबुलेंस) का इंतजाम नहीं हो सका। इस दौरान यहां से गुजर रही कचरा गाड़ी में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।