एक अनोखा केस: इस लड़की के कान में है चींटियों का घर
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ सरगुजा. छत्तीसगढ़ अहमदाबाद के डॉक्टरों के सामने एक अनोखा केस आया है जिसे सुलझाना डॉक्टरों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है
दरअसल, 12 साल की एक लड़की के कान से चींटियां निकल रही है. 12 साल की लड़की के कान से रोज ही 10-15 चींटियां निकलती हैं. डॉक्टरों का अनुमान है कि चींटियों ने लड़की के कान में घर बना लिया है.
डॉक्टरों ने लैप्रोस्कोपिक कैमरे के जरिए उसके कान को चेक भी किया है. चेक करने के बाद डॉक्टरों को कान में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा जिससे लगे की चींटियों ने कान में अंडे दिए हुए है.
श्रेया नाम की 12 साल की लड़की के कान में कोई दर्द नहीं है, बस खुजली की शिकायत करने के बाद उसे ईएनटी एक्सपर्ट को दिखाया गया.
डॉक्टर ने तब उसके कान से 9-10 चींटियां बाहर निकली थी. 2 सप्ताह बाद फिर खुजली की शिकायत करने पर उसे फिर से डॉक्टर के पास ले जाया गया और फिर से उसके कान से चींटियां निकलती रही.
फिलहाल डॉक्टरों को इसकी वजय का पता नहीं चल पाया है.