उत्तर प्रदेश

एक करोड़ घरों में प्रीपेड मीटर लगाएगी योगी सरकार

लखनऊ : सौभाग्य योजना के तहत योगी सरकार उत्तर प्रदेश में अगले साल एक करोड़ घरों में प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बना रही है। इस योजना के तहत अगले साल दिसंबर तक 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने की योजना है। प्रीपेड मीटर के लिए यूपी सरकार ने टेंडर जारी किया है जिसके लिए कई कंपनियों बोली लगाई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए ‘सौभाग्य’ योजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसंघ विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर इस योजना की शुरुआत की। सौभाग्य योजना का मतलब ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ है।

इसके तहत हर गांव, हर शहर के हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। 31 मार्च 2019 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत 2011 के सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना में दर्ज गरीबों को बिजली का कनेक्शन फ्री दिया जाएगा। जिन लोगों का नाम इस जनगणना में नहीं है वह भी 500 रुपये का भुगतान कर बिजली का कनेक्शन हासिल कर सकेंगे। इस राशि को 10 किस्तों में बिजली के बिलों के रूप में लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button