ज्ञान भंडार

एक गलती और बड़ी चूक, गलत टेंडर भरा, अब फ्री में करेगा करोड़ों का काम

29_1443811016रायगढ़ (छत्तीसगढ़). ऑनलाइन टेंडर भरने में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को मामूली गलती करना भारी पड़ गया। अब वह एक करोड़ 17 लाख की लागत वाली पुलिया को न केवल चार रुपए में बनाएगा बल्कि पौने दो करोड़ की लागत वाली दूसरी पुलिया का मुफ्त में निर्माण करेगा और विभाग को चार रुपए भी देगा। यह दिलचस्प मामला रायगढ़ में सामने आया है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार को काम स्वीकृति के बाद एग्रीमेंट करने के लिए पत्र भेज दिया है।
 
ऐसे मिलता है ठेका
विभाग द्वारा निविदा में निर्माण की लागत से कम या ज्यादा लागत का उल्लेख करते हुए ठेकेदार टेंडर भरते हैं। इस राशि का प्रतिशत में उल्लेख करना होता है। अगर विभाग द्वारा निर्माण लागत 100 रुपए बताई गई तो ठेकेदार प्लस 2 प्रतिशत या माइनस 2 प्रतिशत भरता है। मतलब ठेकेदार 98 रुपए में या 102 रुपए में काम करेगा। इसके बाद विभाग न्यूनतम मूल्य पर काम को तैयार फर्म या ठेकेदार को काम स्वीकृत करता है। इसकी जानकारी कार्यपालन यंत्री को भेजी जाती है। इसके बाद विभाग और ठेकेदार के मध्य एग्रीमेंट होता है। इसके बाद वर्क आर्डर जारी होता है जिसमें निर्माण के मापदंड, समय सीमा और तमाम शर्तों का उल्लेख होता है।
 
कहां हुई गड़बड़ी
रायगढ़ के ठेकेदार राजकुमार जायसवाल ने सेतु निगम द्वारा जारी निविदा में ऑनलाइन आवेदन किया। इसमें पहले काम के लिए लागत में माइनस 4 लिखा। प्रतिशत लिखना भूल गए। तकनीकी रूप से इसे समझें तो ठेकेदार एक करोड़ 73 लाख की पुलिया का निर्माण करेगा और भुगतान लेने के बदले उलटे विभाग को 4 रुपए देगा। दूसरे टेंडर में भी ठेकेदार से गलती हुई और उसने प्लस 4 लिखा। मतलब एक करोड़ 17 लाख रुपए की पुलिया सिर्फ चार रुपए लेकर बनाएगा।

 

Related Articles

Back to top button