अजब-गजब

एक चौका देने वाला खुलासा: यूपी में ‘मर चुकी महिला’ ने दिल्ली में कर ली दूसरी शादी

यूपी की एक महिला की दूसरी शादी का अनोखा मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली एक शादीशुदा महिला की हत्या के लिए उसके पति पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया गया था. पिता ने बेटी की मौत की बात कही थी. लेकिन असल में से साजिश थी. महिला ने जानबूझकर दूसरी शादी के लिए ऐसी खबरें बुनी थी. उसने दिल्ली आकर एक दूसरे लड़के से शादी कर ली थी. पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है.

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रूबी नाम की महिला ने निचली अदालत में स्वीकार किया है कि उसकी मौत से जुड़ी खबर गलत और भटकाने के लिए थी. महिला के फेसबुक और मोबाइल को ट्रैक करके पुलिस ने उसका पता तलाशा. रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2016 में स्थानीय युवक राहुल से महिला की शादी हुई थी.

जून 2018 में रूबी के पिता हरिप्रसाद ने पुलिस से शिकायत की कि रूबी के पति राहुल, ससुर राम हर्ष और सास बड़की ने दहेज के लिए उसे मार दिया है.

पुलिस को महिला के पिता की बात पुख्ता नहीं लगी तो एफआईआर दर्ज नहीं किया. 2018 में केस दर्ज होने के बाद पुलिस को तफ्तीश में रूबी की बॉडी नहीं मिली. लेकिन पुलिस ने जांच जारी रखी. पुलिस को तभी पता चला कि उसका फेसबुक आईडी एक्टिव है.

दो महीने तक फेसबुक को ट्रैक किया गया और फोन को सर्विलांस पर रखा गया. इसी दौरान पुलिस को महिला के दिल्ली में मौजूद होने का पता चल गया. रामू नाम के शख्स के साथ महिला दिल्ली में रह रही थी.

इसके बाद पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर महिला और उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. और महिला ने स्वीकार किया है कि रामू से शादी करने के लिए उसने मौत की झूठी खबर फैलाई. पुलिस ने राहुल पर दायर किया गया केस हटा लिया है और रूबी के पिता पर कोर्ट को गुमराह करने के लिए सेक्शन 182 का मामला दायर किया है.

Related Articles

Back to top button