टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
एक पारी में झटके 10 विकेट, चर्चा में आया यह क्रिकेटर
एजेन्सी/नई दिल्ली।क्रिकेट के मैदान पर तो रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते रहते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसा कारनामा हो जाता है कि जिसकी कल्पना भी खेल प्रेमी नहीं कर रहे होते हैं।
दरअसल, वेलिंग्टन प्रीमियर क्लब क्रिकेट के दौरान तेज गेंदबाज रिकी जोसेफ ने एक पारी में 10 विकेट चटकाए और वो करीब 20 साल बाद ऐसा करने वाले गेंदबाज बन गए। जोसेफ ने ईस्टर्न सबअर्ब की ओर से खेलते हुए 12.3 ओवरों में 35 रन देकर जॉन्सविले की टीम को पहली पारी में 70 रन पर समेटा।
यह उपलब्धि हासिल करने के बाद रिकी ने कहा, 8 विकेट चटकाने के बाद करीब 3 ओवर तक मुझे कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। मैं करीब 10 ही ओवर कर सकता था। मेरी फिटनेस इतनी ज्यादा अच्छी नहीं है। हालाकि मैंने एक और ओवर किया और मुझे 9वां विकेट मिल गया। उसके बाद मैंने 10वां शिकार भी कर लिया। मैच में 2 बार ऐसे मौके भी आए जब जॉसेफ हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन जॉन्सविले के बल्लेबाजों ने हैट्रिक नहीं होने दी।
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के एलेक्स वार्फ जॉन्सविले की ओर से खेलते हुए हट सिटी के खिलाफ इसी मैदान पर 10 विकेट झटके थे। करीब 20 साल पहले जब जब कारनामा हुआ था तो जॉन्सविले के कप्तान डग पोलॉक थे, लेकिन इस बार वो ईस्टर्न सबअर्ब के चेयरमैन हैं।
पोलॉक ने उस बात के बारे में कहा, “वार्फ ने बल्लेबाजों को बोल्ड कर हैट्रिक ली। मैं उन्हें बॉलिंग अटैक से हटाना चाहता था, क्योंकि उन्होंने काफी ओवर कर दिए थे। लेकिन वो नहीं माने और लगातार 15 ओवर फेंके। ऐसा करने के लिए काफी लक की काफी जरुरत पड़ती है। वो सभी 10 विकेट लेने में कामयाब हुए। वार्फ ने उस मैच में 103 रन देकर 16 विकेट लिए थे, जोसेफ इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुंबले-जिम लेकर कर चुके हैं यह कारनामाः
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करे तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले और जिम लेकर ही ऐसा कारनामा किया था। अब कुछ ऐसा ही वैलिंग्टन प्रीमियर क्लब क्रिकेट मैच के दौरान रिकी जॉसेफ ने किया है और वे ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए है।