एक बार फिर बढ़ सकती है स्टेंट की कीमत
स्टेंट की कीमत एक बार फिर बढ़ सकती है। स्टेंट की कैपिंग में बड़े बदलाव की बात कही जा रही है। अमेरिकी लॉबी के भारी दबाव की वजह से कैपिंग में काफी बदलाव हो सकता है और नए स्टेंट को कैपिंग लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। लेकिन उस स्टेंट की कीमत पहले की तुलना में ज्यादा रखी जा सकती है। 5 फरवरी को स्टेंट की कीमत पर लगाई गई कैपिंग का रिव्यू होना है। नैशनल फ़ार्मासूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने सभी स्टेक होल्डर्स और स्टेंट बनाने वाली कंपिनयों से उनके विचार और रेट मांगे हैं। इस बारे में कार्डियॉलजिस्टों का कहना है कि कैपिंग का मिला-जुला असर है और सरकार को हर क्वॉलिटी का स्टेंट मार्केट में उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि मरीज इससे प्रभावित न हों।
वेंकेटेश्वर हॉस्पिटल के कार्डियॉलजिस्ट डॉ अनिल ढल ने कहा कैपिंग की वजह से अडवांस तकनीक वाला स्टेंट बाजार में मुश्किल से मिलने लगा। कंपनियां समय पर अडवांस स्टेंट उपलब्ध ही नहीं करा रही थीं, जिससे मरीजों को काफी नुकसान हुआ। इसलिए सरकार को यह सोचना होगा कि बाजार से अडवांस स्टेंट गायब न हो। एक अच्छा स्टेप है, इससे गरीब मरीजों को बहुत फायदा हुआ है।