एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम के तहत हैंडबॉल मैच 24 को
लखनऊ : एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम के तहत केंद्रीय खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आगामी 24 अक्टूबर को एक दिवसीय अंडर-20 आयु वर्ग का हैंडबॉल टूर्नामेंट चुनिंदा राज्यों के खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई गई समन्वित टीमों के बीच 24 अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा। यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि इस अनूठे मुकाबले में हिस्सा लेने वाली टीमों का कैंप केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 20 से 23 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। 24 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में बालक वर्ग में जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु की समन्वित टीम का सामना यूपी, अरूणाचल प्रदेश और मेघालय की समन्वित टीम से होगा। वहीं बालिका वर्ग में पांडिचेरी, दमन दीव की समन्वित टीम का मुकाबला यूपी, अरूणालच प्रदेश व मेघालय की समन्वित टीम से होगा।
इस मैच के लिए टीमें इन्हीं राज्यों के खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई जाएगी।