व्यापार

एक सप्ताह के निचले स्तर पर सोना-चांदी

3-1438853301अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमतों में गिरावट से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 90 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर 25710 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 250 रुपए उतरकर 34050 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिन बाजार लगभग स्थिर पर बंद हुआ सोना हाजिर शुक्रवार को तीन डॉलर फिसलकर 1068.5 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 
 
फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.6 डॉलर की गिरावट के साथ 1068.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में अगले सप्ताह ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावित घोषणा से पीली धातु दबाव में है। वहां जारी गैर-कृषि क्षेत्र के पिछले सप्ताह के रोजगार के आंकड़े मजबूत आने से फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीद और बढ़ गई है। इससे डॉलर में तेजी आयी है, जिसका दबाव सोने पर पड़ा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर बढ़ाता है तो सोने में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है।
 
इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर उतरकर 14.04 डॉलर प्रति औंस बोली गई। स्थानीय बाजार में सुस्त मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार के दबाव में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 90 रुपए फिसलकर 04 दिसंबर के बाद के निचले स्तर 25710 रुपये प्रति दस ग्राम तथा सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 25560 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। 
 
हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 22200 रुपए पर स्थिर रही। वैश्विक दबाव के साथ चांदी की औद्योगिक मांग नरम रहने से चांदी हाजिर 250 रुपए टूटकर 03 दिसंबर के बाद के निचले स्तर 34050 रुपए प्रति किलोग्राम तथा चांदी वायदा 105 रुपये लुढ़ककर 34245 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्कों में गत दिवस के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ और सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 48 हजार तथा 49 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। 
 
कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम टूटने से दोनों कीमती धातुओं में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा वैवाहिक मौसम के बावजूद जहां सोने की मांग सुस्त बनी हुई है, वहीं चांदी की औद्योगिक मांग में शुक्रवार को गिरावट रही। आने वाले समय में भी इनकी कीमतें वैश्विक रुख और स्थानीय मांग पर ही निर्भर करेंगे। 

 

Related Articles

Back to top button