ज्ञान भंडार

एक साथ तीन झाड़ू खरीदना होता है फायदेमंद, जानिए झाड़ू के टोटके

झाड़ू को धन की देवी महालक्ष्मी का प्रतीक मानते हुए झाडू़ को उचित और साफ -सुथरी जगह पर रखने को कहा गया है। कहते हैं कि नियमित रूप से प्रात: और सायं काल में घर और कार्यस्थल की झाडृू से सफाई करने से स्वच्छता के साथ धन की प्राप्ति होती है। यदि यह उपाय ठीक से कर लिया जाए तो शीघ्र ही पैसो से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी।

# झाड़ू को घर के मुख्य द्वार के सामने कभी न रखे यह अशुभ माना जाता है।

# झाड़ू को कभी खड़ा न रखे ऐसा करने से घर और व्यवसाय में पनौती लगती है।

# झाड़ू को कभी भी घर के रसोई में न रखे यह घर की अशांति का बड़ा कारण है।

# झाड़ू को कभी पैर न लगायें यह अशुभ वह लक्ष्मी का अनादर माना जाता है।

# हमेशा तीन झाड़ू साथ में खरीदने चाहियें, ऐसा माना जाता है की तीन झाड़ू साथ में खरीदने से लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती है।

# घर के किसी सदस्य या मेहमान के जाने के तुरंत बाद झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है। घर के मुख्य दरवाजा के पीछे एक छोटी झाड़ू टांगकर रखना चाहिए। इससे घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। वास्तु अनुसार, पूजा घर को साफ करने के लिए एक अलग से साफ कपड़े को रखें।

# झाड़ू को एक तरफ छुपाकर रखना चाहिए, जहां किसी की नजर ना पहुंच सके। झाड़ू को दरवाजे के पीछे रखना काफी शुभ माना गया है। देवी लक्ष्मी का पूरा सम्मान करने पर ही वे हमारे घर पर कृपा बनाए रखेंगी।

Related Articles

Back to top button