एक्सिस बैंक 20 साल में पहली बार घाटे में पहुंचा
एक्सिस बैंक द्वारा गुरुवार को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही,जो 31 मार्च 2018 को ख़त्म हुई ,के नतीजे जारी किए गए हैं उससे यह खुलासा हुआ है, कि 20 साल में पहली बार बैंक को 2,188.74 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में बैंक को 1,225.10 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था.
मिली जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में बैंक के प्रावधिक और आकस्मिक खर्चे तीन गुना बढ़कर 7,179.53 करोड़ रुपए हो गए. जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 2,581.25 करोड़ रुपए का रहा था. इसी तरह बैंक का नेट एनपीए 3.40 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष में वार्षिक आधार पर 2.11 प्रतिशत रहा था.
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान स्लिपेज 16,536 करोड़ रुपये हो गई जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 13,135 करोड़ रुपए रही थी. कुल मिलाकर हर मद के खर्च में वृद्धि हुई है.एक्सिस बैंक को वर्ष 1988 में सेबी में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार घाटे का सामना करना पड़ा है.जब से पीएनबी का घोटाला सामने आया है , तब से अन्य निजी बैंक भी सरकार के निशाने पर आ गए हैं .इन बैंकों के ऋण प्रकरणों में भी अनियमितताएं सामने आई है. इनमें एक्सिस बैंक भी शामिल है.